भीलवाड़ा महोत्सव- टेलेंटहंट में यौवाओं और बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा; प्रशासन की सराहना

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और जिला कलेक्टर आशीष मोदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा हर्ष और उल्लास से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउण्ड और चित्रकूट धाम में आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता के दौरान शहर के और जिले के प्रतिभावान युवाओं बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया तथा टैलेंट हंट कार्यक्रम के लिए शहर वासियों और कलाकारों ने भीलवाड़ा जिला प्रशासन की सराहना व प्रशंसा की।

शहर और जिले के कलाकार के लिए आज नगर परिषद के चित्रकूट धाम स्टेज और राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड मे भीलवाड़ा टैलेंट हंट प्रतियोगिताए हुए जिसमे गायन, वादन, नृत्यन, मिमिक्री, स्टैण्ड अप कॉमेडी जैसी प्रतियोगिताओं मे भीलवाड़ा जिले की और शहर की उभरती हुई प्रतिभाओं हुई युवा और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए।

अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल उपखंड अधिकारी डॉक्टर पूजा सक्सेना अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुश्री नेहा छिपा जिला रसद अधिकारी निरमा विश्नोई नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन राजस्थानी फिल्मों की कलाकार एवं एंकर प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया तथा सहायक एंकर पंकज पवार थे ।

अंतिम दिन कल कार्यक्रमो की कडी मे स्पिकमैके द्वारा तान्या सक्सेना के निर्देशन में भरतनाट्यम आयोजित हकिया गया । महोत्सव में आगंतुक एडवेंचर जैसे हॉट एयर बलून, वाल क्लाइम्बिंग का लुत्फ़ एमएलवी महाविद्यालय में उठाया । कुश्ती प्रतियोगिता-प्रातः 10 बजे से, रस्सा-कस्सी, सतोलिया जैसे खेल भी आयोजित हुए

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए करियर कॉउंसलिंग की व्यवस्था की विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों में की गई है।

गोपाल आचार्य द्वारा निर्देशित भोपा भेरुनाथ थिएटर का मंचन टाउन हॉल, नगर परिषद् में किया गया एंटरप्रेन्योर मेंटरशिप टॉक शो सायं 7 बजे राजेंद्र मार्ग स्कूल में होगा।

म्यूजिकल नाईट सायं 8 बजे से राजेंद्र मार्ग स्कूल में आयोजित होगी जिसमें गायक श्री मामे खान तथा कॉमेडियन श्री रविंद्र जोनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन एंकर व राजस्थानी फिल्मो की कलाकार प्रतिष्ठा ठाकुर करेगी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम