Bhilwara : पंचमुखी मोक्षधाम में महाकाली का हुआ आगमन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई

Bhilwara Mahakali's arrival in Panchmukhi Mokshadham, idol consecrated

भीलवाड़ा/ शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर परिसर में महाकाली की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, अंखड ज्योत स्थापना व पूजनोत्सव व विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ समारोह किया गया।

श्री मसानिया भैरवनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि, रविवार को शमशान भूमि में श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर, पंचमुखी मोक्षधाम में कलकत्ता से महाकाली का आगमन हुआ है, यह बहुत हर्ष का विषय है, पंडित अशोक व्यास के सानिध्य में कई विद्वान पंडितों द्वारा कालिका माता की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की गई, वही अखंड ज्योत स्थापना का भव्य आयोजन किया गया।

मंदिर परिसर को फूल व माला से सजाया गया। पूजा अर्चना कर महाआरती की गई, बाबा भैरवनाथ व कालिका माता को भोग लगाया गया।

मंदिर पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि इस आयोजन में भीलवाडा, अजमेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ सहित विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद थे। वहीं विश्व शांति के लिए पूजा अर्चना कर पाठ किया गया।