Bhilwara News । भीलवाड़ा में आज लंबे इंतजार के बाद भीलवाड़ा को वैक्सीन मिली गई है और कल से पुनः वैक्सीन लगाई जाएगी हालांकि जो भीलवाड़ा जिले को वैक्सीन आपूर्ति की गई है वह ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करती है।
आर सी एच ओ डॉक्टर संजीव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले को कोविडशिल्ड वैक्सीन की 21 हजार डोज मिली है और यह डोज प्राथमिकता के साथ जिन्होंने पहली डोज लगा ली है
और उनकी समय अवधि जो गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित की गई है उस आधार पर सेकंड डोज का समय हो गया है उनको ही वैक्सीन लगाई जाएगी अर्थात सेकंड डोज वालों को ही प्राथमिकता दी जाएगी और वह भी ऑनलाइन स्लाॅट के अनुसार ।
आज शाम 7:00 बजे स्लाॅट खोल दिया जाएगा। डॉ शर्मा ने बताया कि टीकाकरण शहरी क्षेत्र में महात्मा गांधी अस्पताल, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, और ईएसआई हॉस्पिटल में रहेगा ।
देखा जाए तो भीलवाड़ा जिले को कोविशील्ड कि जो 21 हजार डोज दी गई है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है क्योंकि वैक्सीन लगाने वालों की संख्या इससे कई गुना अधिक है।
जिनमें 45 प्लस और 18 प्लस दोनों ही शामिल हैं और अभी जो आपूर्ति की गई है उस वैक्सीन से 45 प्लस के सेकंड डोज लग जाए वही गनीमत है