Bhilwara News /Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी) :जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे पांच बच्चे मंगलवार को त्रिवेणी नदी (Triveni River) में डूब गए।
जानकारी मिलते ही गोताखोरों व ग्रामीणों ने चार बच्चों को तो बाहर निकाल लिया जबकि एक का पता नहीं चल पाया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
बचाए गए बच्चों में से एक बच्चे व एक बच्ची की मौत हो गई। दो को महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीगोद थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के मौके
पर स्नान करने बड़ला निवासी सीमा (13) पुत्री प्रभुलाल सालवी, उदलियास निवासी खुशबू (11) पुत्री शंभु सेन, बड़ला निवासी बनवारी (12) पुत्र रामेश्वरलाल सालवी,
उदलियास निवासी रानू (12) पुत्री शंभु सेन व एक अन्य त्रिवेणी नदी पहुंचे। इस दौरान वे शिवलिंग के सामने नदी में उतरे। नहाने के दौरान पांचों गहरे पानी में चले गए और
डूब गए। इस दौरान वहां स्नान कर रहे अन्य लोगों को इसका पता चला तो ग्रामीणों व गोताखोरों ने सीमा, खुशबू, बनवारी व रानू को बाहर निकाला जबकि एक बच्चे का
अभी पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश की जा रही है। बचाए गए बच्चों में से रानू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिसे मांडलगढ़ अस्पताल भिजवाया गया जबकि सीमा,
खुशबू और बनवारी को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया जहां बनवारी की भी मौत हो गई। बनवारी का शव बीगोद अस्पताल भिजवाया गया है। शेष दो बच्चों का जिला अस्पताल
में उपचार किया जा रहा है। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी हादसे की सूचना पर मौके पर तथा अस्पताल पहुंच गये है। नदी से एक शव को निकालने के लिए रेसक्यू
आॅपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।