भीलवाड़ा महोत्सव- ओ म्हारी घूमर पर थिरकी महिलाएं और युवतियां,कलेक्टर व अधिकारियों ने उडाई पतंग

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव के तहत आज दूसरे दिन राजस्थानी परंपरा और राजस्थानी लोकगीत ओ मारी घूमर नखराली पर जब महिलाएं और युवतियां फिरकी तो नजारा देखने लायक था ।

जिला कलेक्टर आशीष मोदी एडीएम प्रशासन राजेश गोयल ओएसडी नगर विकास न्यास रजनी माधीवाल ने महिलाओ के संग पतंगबाजी प्रतियोगिता मे भाग लेकर पतंग उडाई वही कुश्ती दंगल और बॉडीबिल्डिंग में प्रतियोगी ने दिखाए जौहर इसके साथ ही आज हास्य चूड़ामणि स्टेटस मंचन ने भी सबका मन मोह लिया।


अरोड़ा महोत्सव के तहत आज दूसरे दिन राजस्थानी घूमर डांस फेस्टिवल कार्यक्रम के संयोजक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थानी लोकगीत और परंपरा के तहत राजेंद्र मार्ग में विशाल घूमर नृत्य का आयोजन किया गया ।

इस घूमर नृत्य में स्वयंसेवी संगठन की महिलाएं स्कूल की छात्राओं ने पारंपारिक राजस्थानी वेशभूषा मैं जब संभव के रूप में एक साथ घूमर नृत्य किया तो वह नजारा देखने लायक ही था मानो राजस्थान की छटा आज भीलवाड़ा में उतर आई हो इस कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया जो स्वयं एक राजस्थानी फिल्मों की बेहतरीन कलाकार भी हैं और शिक्षा विभाग का गौरव भी हैं। इस कार्यक्रम मे शिवानी पुरोहित और आर्यन माहेश्वरी ने समन्वय करते हुए नृत्य किया ।

इसके अलावा चित्रकूट धाम में खाना खजाना मूंछ मटकी चम्मच दौड़ रेस व साफा बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतियोगियों को नकद पुरस्कार दिए गए इस कार्यक्रम का संचालन भी एंकर प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया तथा नगर परिषद टाउन हॉल में सौरव आनंद के निर्देशन में हास्य चूड़ामणि थिएटर का मंचन किया गया ।

जिसमें सभी का मन मोह लिया राजमार्ग मैं एंटरप्रेन्योर मेंटरशिप टॉक शो का आयोजन किया गया तथा सूचना केंद्र पर सोलर शॉप किया गया जिसमें विद्यालयों और महाविद्यालयों में करियर काउंसलिंग की गई।

इसके अलावा हमीरगढ़ इको पार्क में इकोबॉक्स तथा राजेंद्र मार्ग स्कूल में सीता शर्मा के निर्देशन इस पिक में के द्वारा कथक नृत्य और रमा कथक संस्थान द्वारा कत्थक प्रदर्शन किया गया तथा एडवेंचर में हॉट एयर बैलून वॉल क्लाइंबिंग पतंगबाजी एमएलबी कॉलेज में की गई।

जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि नगर परिषद स्टेडियम के बॉस्केटबॉल मैदान में ओपन कुश्ती दंगल का आयोजन शुरू हुआ इस कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 5 भार वर्ग एवं महिला वर्ग में 3 भार वर्ग रखे गए हैं कुश्ती प्रतियोगिता 2 दिन होगी इसमें विजेता पहलवानों को नकद इनाम स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे ।

इसी के साथ ही आज स्केटिंग खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । साफा बांधो मे प्रथम देशराज सिह द्वितीय गिरीराज सिंह बडवा तृतीय गिरीराज सिंह । मूंछ मे प्रथम प्रवीण सुखवाल द्वितीय राज सोनी अनिल जाट तथा तृतीय दुर्गा लाल मीणा तथा खाना खजाना मे प्रथम आरूषी बांगड द्वितीय नीलम चेचाणी तृतीय आशिमा दाधीच इसके अलावा चम्मच व मटकी दौड चेयररेस प्रतियोगिताए भी हुई ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम