भीलवाड़ा महोत्सव – कल कैलाश खेर बिखरेंगे सुर, होगी वृहद राजस्थानी घूमर और भी …

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / भीलवाडा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को हमीरगढ़ इको पार्क में प्रातः 9 बजे ईको वॉक का आयोजन किया जायेगा। इन्ही कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजेंद्र मार्ग स्कूल में प्रातः 10 बजे शिखा शर्मा के निर्देशन में स्पीकमैके द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी तथा रमा कथक संस्थान द्वारा कत्थक प्रदर्शन प्रातः 11ः30 बजे से किया जाएगा।

एडवेंचर में हॉट एयर बैलून, वॉल क्लाइंबिंग व पतंगबाजी प्रातः 10 बजे से एमएलवी कॉलेज ग्राउंड पर की जाएगी। टाउन हॉल में प्रातः 10 से रात्रि 8 तक बुक फेयर तथा कला प्रदर्शनी आकृति कला संस्थान द्वारा प्रातः 10 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

13 जनवरी को प्रातः 10 बजे से बास्केटबॉल, नगर परिषद स्टेडियम में ही ओपन कुश्ती दंगल का आयोजन होगा जो दो दिन तक चलेगा। कुश्ती दंगल पुरुष वर्ग में 5 भार वर्ग में एवं महिला वर्ग में 3 भार वर्ग में आयोजित होगा। इन सभी भार वर्ग में विजेता पहलवानों को नकद इनाम, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

जिला खेल अधिकारी श्री ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि 13 जनवरी को ही सायं 3 बजे स्केटिंग खेल का प्रदर्शन बास्केटबॉल कोर्ट नगर परिषद में होगा। इसके उपरांत प्रताप नगर विद्यालय मैदान पर एक हॉकी मैच का आयोजन सायं 5 बजे किया जाएगा। इसी दिन सायं 6 बजे चित्रकूट धाम स्टेज पर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा व खाना खजाना, मूंछ, मटकी, चम्मच दौड़, चेयर रेस व साफा बांधो प्रतियोगिता प्रातः 11 से 2 बजे तक होगी।

सूचना केंद्र पर प्रातः 10 बजे से फ्लोरल शो किया जायेगा। विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों में करियर काउंसलिंग प्रातः 11 बजे से की जाएगी। नगर परिषद टाउन हॉल में सायं 4ः30 बजे सौरभ आनंद के निर्देशन में हास्य चूड़ामणि थियेटर का मंचन किया जाएगा।

राजेंद्र मार्ग स्कूल में सायं 5 बजे राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल द्वारा घूमर नृत्य प्रदर्शन, सायं 7 बजे एंटरप्रेन्योर मेंटरशिप टॉक शो किया जाएगा व राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में रात्रि 8 बजे गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

दूसरी ओर महोत्सव के पहले दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विजेताओं को जिला कलेक्टर आशीष मोदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्रेयी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद शर्मा तथा समाज सेविका एवं पार्षदों मंजू पोखरना ने पारितोषिक वितरण किया कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम