Bhilwara News / Dainik Reporter (मूलचन्द पेसवानी ) : जिले के शाहपुरा में आबकारी विभाग (Excise Department) ने बुधवार को देर सांय नाका बंदी में स्कार्पियो कार को जब्त
कर उसमे से 70 पेटी देशी मदिरा (70 thong native wines)जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
आबकारी प्रहराधिकारी बंकट सिंह (Excise Officer Bankat Singh) ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर
केकड़ी रोड पर नाका बन्दी की। वंहा से आयी कार को रुकवा तो वो भागने लगा
जिसे पकड़ा गया। कार में 70 पेटी देशी मदिरा पायी गयी। इस पर आबकारी
पुलिस ने कार व देशी शराब को जब्त किया।
बंकत सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम में मामला पंजीबद्ध किया गया है