भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का ताज इनके सिर, घोषणा पहले सप्ताह में 

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Jaipur News । राजस्थान में कांग्रेस संगठन (Congress organization) को मजबूती देने के लिए आलाकमान के दिशा निर्देश पर प्रदेश के 31 जिलों में जिला अध्यक्ष (District president) के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और इनके नामों की घोषणा अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावनाएं हैं इसी कड़ी में भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (Bhilwara Congress District President) का ताज ब्राह्मण या जाट के सिर पर होगा।

प्रदेश की तरह भीलवाड़ा में भी कांग्रेस गुटबाजी में बची हुई है और जहां किसान नेता वह पूर्व मंत्री रामलाल जाट का अलग कोटा तो राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का अलग गुट है और पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी का गुड अलग है और इसके अलावा एक अन्य गुट भी बना हुआ है इस तरह जिले में कांग्रेसी पूरी तरह से आंतरिक रूप से गुटबाजी में भट्टी और फंसी हुई है ।

वर्तमान में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन रामपाल शर्मा कार्य देख रहे हैं और वह डॉक्टर सीपी जोशी गुट मैं आते हैं। इनके अलावा कांग्रेस के युवा जुझारू नेता एडवोकेट एवं ब्लॉक अध्यक्ष तथा ब्राह्मण समाज के युवाओं में अपनी पकड़ रखने वाले हेमेंद्र शर्मा उर्फ बॉक्सी बी जोशी गुट हे माने जाते हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भीलवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए यहां के विधायकों से मांगे गए नामों में विधायक एवं पूर्व मंत्री रामलाल जाट के गुट से कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए पूर्व विधायक आगामी लाल मेवाड़ा नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नारायणी वाल जबकि धीरज गुर्जर गुड से राजेश चौधरी का नाम प्रमुख रूप से है ।

वही डॉक्टर सीपी जोशी गुट से रामपाल शर्मा को एक बार फिर कमान सौंपने के लिए उनका नाम पैनल में शामिल है वही जोशी गुट से ही ब्राह्मण समाज में अपनी पकड़ रखने वाले तथा युवाओं में भी मजबूत पकड़ रखने वाले और ब्लॉक अध्यक्ष तथा एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा उर्फ बॉक्सी भी है ।

इसके अलावा जिला अध्यक्ष की दौड़ में मांडलगढ़ के पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी जगदीश मानसिंहका और चेतन डीडवानिया एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा उर्फ बाॅक्सी जिला अध्यक्ष की दौड़ में प्रमुख रूप से आगे हैं।

कांग्रेस आलाकमान अर्थात सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा निर्धारित किया गया फार्मूला क्या है

कांग्रेस आलाकमान ने फार्मूला तय किया है कि पार्टी में जिसने भी विधायक का पार्षद का सरपंच का चुनाव लड़ा है और वह जीत गए या हार भी गए हैं तो उनको राजनीतिक नियुक्तियों में स्थान नहीं दिया जाएगा तथा राजनीतिक नियुक्तियों में पार्टी के ऐसे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा जिन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा और नहीं टिकट की मांग की तथा पार्टी के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं।

इनके सिर होगा जिलाध्यक्ष का ताज

आलाकमान के इस फॉर्मूले के हिसाब से भीलवाड़ा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए जो नाम प्रदेश संगठन को दिए गए हैं उनमें केवल चुनिंदा ही ऐसे हैं जिन्होंने कोई चुनाव अभी पिछले 5 सालों के दौरान मैं तो लड़ा और नहीं टिकट मांगा वह नाम है ।

यूआईटी के पूर्व चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे निकटतम दोस्त माने जाते हैं और इनके अलावा विधायक रामलाल जाट गुट से चेतन डीडवानिया तथा धीरज गुर्जर गोट से राजेश चौधरी ही इस पद के लिए आलाकमान के फार्मूले के अनुसार प्रबल दावेदार हैं ।

ऐसे में अक्षय त्रिपाठी सबसे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष के लिए सही साबित होते हैं जिन्हें संगठन के साथ साथ राजनीति का एक लंबा अनुभव है और वह निर विवादित भी है तथा उनका गुटबाजी से कोई लेना देना नहीं है।

अगर संगठन युवा चेहरे को मौका देता है तो डॉक्टर सीपी जोशी गुट के हेमेंद्र सिंह उर्फ बॉक्सी इन सब में सबसे प्रबल और मजबूत दावेदार है जो निर विवादित होने के साथ ही युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं और साथ ही ब्राह्मण समाज में भी अच्छा वर्चस्व रखते हैं और एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा आलाकमान के फार्मूले में भी एकदम फिट बैठते हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम