भीलवाड़ा कलेक्टर मोदी ने लापरवाही बरतने पर 9 बीएलओं के खिलाफ 17 सी.सी.ए. में कार्यवाही

भीलवाड़ा / भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार बीएलओ द्वारा 1 अगस्त से घर-घर सर्वे किया जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के आधार नम्बर को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य चल रहा है। कार्य मे लापरवाही बरतने पर 9 बीएलओ के खिलाफ 17 सीसीए मे कार्यवाही की गई है ।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ओमप्रभा ने बूथ लेवल अधिकारी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतते हुए एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर दोषी मानते हुए बीएलओ राउमावि प्रताप नगर भीलवाड़ा क. सहायक  अनुराग शर्मा, उप निदेशक कृषि विस्तार भीलवाड़ा लि.  अर्पित दाधिच, कार्यालय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भीलवाडा क. सहायक  आयुष त्रिपाठी, वाणिज्य कर भीलवाडा क. सहायक गणेश लाल मीणा,

कार्यालय अधिशाषी अधिकारी सा.नि.वि. खण्ड भीलवाडा क. सहायक  सुरेन्द्र कुमार मेवालिया, नगर परिषद भीलवाड़ा क. सहायक  सांवरमल शर्मा, कार्यालय उपनिदेशक राज्य बीमा प्रा. निधी विभाग भीलवाड़ा क. सहायक  टीकम प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक भीलवाड़ा क. सहायक  राकेश काष्ट, कार्यालय उपनिदेशक राज्य बीमा प्रा. निधी विभाग भीलवाड़ा क. सहायक  रोहिताश गुर्जर कार्मिको को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 86 एव लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 का उल्लंघन करने पर 17 सी.सी.ए. में कार्यवाही की गई।