
भीलवाड़ा/ देश की जानी मानी आईआईटी संस्थान खड़गपुर में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे के आतिथ्य में आयोजित एक समारोह में भीलवाड़ा की जिला कलेक्टर आशीष मोदी आईएएस को सम्मानित किया गया।
पश्चिम बंगाल में स्थित देश के प्रसिद्ध आईआईटी संस्थान खड़कपुर ने कल अपना 72 वा स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर आयोजित समारोह के अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खड़े थे अमित खरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को खुद ही अब ज्ञान अर्जित करना चाहिए क्योंकि भारत बौद्धिक संपदा में महाशक्ति बनना चाहता है उन्होंने कहा कि हमें अपने इतिहास के ज्ञान को भविष्य के साथ जोड़ने की जरूरत है और इसमें आईआईटी जैसे संस्थानों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण है ।
आईआईटी संस्थान खड़गपुर ने अपने स्थापना दिवस पर आईआईटी संस्थान से निकले भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया और उनका सम्मान किया गया था इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के जिला कलेक्टर आशीष मोदी आईएएस को भी आमंत्रित किया गया जहां इस समारोह में कलेक्टर आशीष मोदी का कार्यक्रम के अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे ने और संस्थान के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया विदित है कि भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी आईएएस आईआईटी खड़कपुर संस्थान में सन 2007 से 2011 तक अध्यक्ष थे। कार्यक्रम के दौरान सम्मिलित हुए पूर्व छात्रों के साथ अपने सहपाठियों के संग कलेक्टर आशीष मोदी ने पुरानी यादों के पल बिताए