भीलवाड़ा। भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति, भीलवाड़ा द्वारा नववर्ष प्रतिपदा पर आयोजित विशाल केसरिया वाहन रैली से पूरा शहर भगवामय हो गया रैली में सिर पर भगवा साफे बांधे, जय श्री राम- वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए जा रहे थे। युवा देशभक्ति गीतों पर थिरक रहे थे, हाथों में लहराता भगवा ध्वज एवं जगह-जगह फूलों से स्वागत ऐसा नजारा मंगलवार को शहर में दिखा।
विभिन्न मार्गो से गुजरी वाहन रैली में शामिल होने एवं यात्रा के स्वागत के लिए शहरवासी उमड़े शहरवासियों ने मकान एवं दुकानों पर केसरिया झड़िया सजाई, शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए, भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति की ओर से नव संवत्सर के मौके पर पहली बार तेरह विभिन्न स्थानों से वाहन रैली का प्रारंभ हुआ, दादी धाम, बगता बाबा, मोदी ग्राउंड, सांगानेर, सुवाणा, पालड़ी बालाजी, छोटी पुलिया सुभाष नगर, शारदा चौराहा, गांधीनगर, पन्नाधाय सर्किल, बिलिया, हेमू कालानी पार्क बापूनगर, और पुर से शाम 4:00 बजे प्रारंभ होकर सभी रैलिया नेहरू रोड, शहीद चौक, बड़े मंदिर, सूचना केंद्र से होते हुए एक साथ अंबेडकर सर्किल स्टेशन चौराहे पर पहुंची। रैली में युवा, बच्चे एवं महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। जगह-जगह वाहन रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति के संयोजक अजय अग्रवाल ने बताया कि सभी रैली शाम 7:00 तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौराहे पर भारत माता पूजन कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुई इससे पूर्व शाम 5:00 बजे से स्वरांगन द्वारा देशभक्ति गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई। स्वरांगन की टीम के लगभग 30 सदस्यों ने यह प्रस्तुति दी । इन भजनों गीतों से नव वर्ष की संध्या और आकर्षित हो गई । डॉ भीमराव अंबेडकर चौराहे से निकलने वाले शहर वासी भजनों को सुनकर वहीं भाव विभव हो गए ।

रैली के स्टेशन चौराहे पहुंचने पर शहर वासियों को पूज्य संत महंत बाबू गिरी जी महाराज संकट मोचन हनुमान मंदिर महंत संत रामदास जी हाथी भाटा महंत बनवारी शरण जी काठिया बाबा हनुमान टेकरी छोटी हरनी, महंत बलराम दास जी, रपट के बालाजी, महंत मोहन शरण जी निंबार्क आश्रम, महंत प्रकाशानन्द जी अखंड सहजानंद आश्रम, महंत आशुतोष जी महाराज पूर्ण दास जी की बगीची, महंत राम गिरि जी मनसा पूर्ण, संत मुरारी लाल जी एवं सभी पूज्य संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
सर्वप्रथम पूज्य संतों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि दी गई। पूज्य संत श्री का आशीर्वचन भी प्राप्त हुआ जिसमें पूज्य संत श्री ने भारतीय काल गणना का महत्व बताया। शाम 7:00 सभी संतों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भारत माता की आरती की गई तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा सभी शहर वासियों से साय काल अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं घरों पर दीपक जलाने एवं रंगोली सजाने का आग्रह किया गया।

विशाल केसरिया वाहन रैली के साथ महापुरुषों की झांकियां शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियां में सृष्टि का प्रथम दिन, राजा विक्रमादित्य, वरुण अवतार भगवान झूलेलाल, डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार, महर्षि दयानंद सरस्वती, भारत माता, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, भगवान श्री राम, शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा, महर्षि गौतम, अहिल्याबाई होल्कर, ज्योतिबा फुले, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह की झांकियां शामिल थी सभी रेलियो में महापुरुषों के साथ भारत माता की झांकी भी शामिल थी। भारत माता की आरती के समय उपस्थित सभी व्यक्तियों ने अपने मोबाइल के टॉर्च को चला कर आरती में सहभागिता करी। जिससे आरती के समय एक बहुत सुंदर दृश्य का निर्माण हुआ