Bhilwara News / Dainik reporter : राजकीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय (Government postgraduate law college) के छात्रसंघ अध्यक्ष,
उपाध्यक्ष और महासचिव (Students’ Union President, Vice President and General Secretary) को पात्रता (Eligibility) पूरी नहीं कर पाने पर अयोग्य
घोषित करने के प्राचार्य के आदेश पर कालिख पोतने (Soot vessel) के बाद शुक्रवार को कॉलेज में बवाल मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा और अंतिम निर्णय एमडीएस
यूनिवर्सिटी (MDS University) पर छोड़ते हुए समझौता हो गया है कि अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे। जानकारी के अनुसार एमडीएस यूनिवर्सिटी की ओर से विधि परीक्षा
के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रसंघ चुनाव,2019 में निर्वाचित घोषित किए गए छात्रसंघ अध्यक्ष किरण कुमार सालवी,उपाध्यक्ष संपतलाल सुथार और महासचिव
विशाल शर्मा को पात्रता पूरी नहीं करने पर कार्यवाहक प्राचार्य इंदुबाला बाफना ने अयोग्य घोषित करने के आदेश गुरुवार को जारी किए थे। उधर, अध्यक्ष ने
पुनर्मूल्यांकन की मार्कशीट दिखाई,जिसमें 2 नवंबर को उन्हें उत्तीर्ण घोषित बताया गया है। इसके बाद कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगे आदेश पर किसी ने कालिख पोत दी।
इस बात का पता चलने पर कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच विवाद हो गया। छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देखकर सुभाष
नगर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को वहां से हटाया। अध्यक्ष सालवी ने कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत से आदेश पर कालिख पोतने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में सुभाष नगर थाने भी पहुंचे और कालिख पोतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में समझौता
हो गया है और वे अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। समझौते के तहत अंतिम निर्णय एमडीएस यूनिवर्सिटी पर छोड़ा गया है। बवाल के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज की चर्चा भी रही
लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।