भीलवाड़ा से मासूम का अपहरण कर नेपाल बेचने से पहले पुलिस ने किया दो जनों उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News।भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से विगत दिनों एक मासूम बच्ची का अपहरण कर उसे नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में दो युवकों को भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस और भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने अथक प्रयासों के बाद उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन से बच्ची सहित धर दबोचा और आज भीलवाड़ा गिरफ्तार कर लिया है जिन से भी पूछताछ जारी है ।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र मैं रहने वाली एक महिला ने विगत दिनों थाने में आकर रिपोर्ट दी कि तमिलनाडु के रहने वाले दो युवक उसकी 10 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं और वह उसके साथ कुछ भी घटना कर सकते हैं इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता महिला द्वारा बताए गए हुलिए और युवकों के बारे में दी गई जानकारी के आधार पर उनकी तलाश शुरू की गई और अपर पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के मार्गदर्शन में प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई इस टीम ने साइबर सेल की मदद से छानबीन कर पता लगाया कि युवक मासूम बच्ची को कोटा के रेलवे मार्ग से नेपाल बॉर्डर की तरफ निकले हैं इस पर भजनलाल के नेतृत्व में टीम ने भारतीय रेलवे सुरक्षा बल के कोटा उत्तर प्रदेश गोडां (उत्तर प्रदेश) की मदद दी गई और लगातार सर्विलेंस रखते हुए उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका कर गहरी छानबीन करते हुए भारतीय रेलवे सुरक्षा बल के दल ने ट्रेन से एक बच्ची और दो युवकों को हिरासत में ले लिया और इधर से भजनलाल के नेतृत्व में बस्ती उत्तर प्रदेश पहुंची टीम ने मासूम बच्ची और उन युवकों की पहचान करते हुए।

उन्हें गिरफ्तार कर भीलवाड़ा ले आए जिनके नाम अरोकिया टोनी पिता अनटोनी दास(31) निवासी जानमेरी हाउस खोयलमेड , तेलंग तमिलनाडू तथा रविसिह पुत्र कालू सिहं चौहान(28) निवासी मंडपिया रेल्वे स्टेशन मंगरोप भीलवाडा है । दोनों आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह तमिलनाडु का रहने वाला युवक लॉकडाउन के दौरान यहां भीलवाड़ा आकर रहने लगा था और इसने भीलवाड़ा मंगरोप के रहने वाले रवि सिंह से दोस्ती करते हुए इनके पड़ोस में ही रहने वाली एक 10 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसे नेपाल ले जाकर बेचने की योजना बना रखी थी और उसी योजना के देश मासूम बच्ची का अपहरण किया गया और यह उत्तर प्रदेश होते हुए उसे नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

टीम मे कौन-कौन

भजनलाल थाना प्रभारी सुनील कुमार सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार दलाल इंदर लाल दीवान गोपाल सिपाही

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम