भीलवाडा से 1456 यात्रियों को लेकर ट्रेन बिहार रवाना

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News। राज्य सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों को निशुल्क उनके प्रदेश भेजने की कड़ी में बिहार के 1456 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बाका व भागलपुर के लिए  रवाना हुई। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने रेल्वे स्टेशन पहुंच कर इन श्रमिकों को करतल ध्वनि के साथ विदा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एनके राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, एसडीएम टीना डाबी(आईएएस) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने कहा कि उद्योगों के प्रारम्भ होने से यहां रुके अधिकांश श्रमिक रोजगार पर लग चुके हैं। लेकिन आने वाले बारिश के मौसम में ईंट-भट्टों का कार्य बंद रहने से इनसे जुड़े श्रमिक अपने घर जाना चाहते थे। इनके आवेदन पर राज्य सरकार की ओर से विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई और सोमवार को उनके गंतव्य के रवाना किया। इससे पूर्व इन श्रमिकों को बसों के माध्यम से जिले के अलग-अलग कस्बों से यहां पर लाया गया। सुखाड़िया स्टेडियम में स्क्रीनिंग के पश्चात इन्हे रेल्वे स्टेशन लाया गया। भोजन-पानी के उचित प्रबंध के साथ सभी को आवंटित सीट उपलब्ध करवाई गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम