भीलवाडा पुलिस ने 48 घंटे मे खोला हत्या का राज ,4 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News ।शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुए एक युवक की हत्या का राज खोलते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए चारों युवकों ने प्रारंभिक पूछताछ में युवक की हत्या आपसी रंजिश को लेकर करना बताया है।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आज की जानकारी देते हुए बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले मांगीलाल शर्मा ने 26 जून को प्रताप नगर थाने में सूचना दी थी की उसके पुत्र को कोई उठा कर ले गया है और उसी दिन शाम को थाना क्षेत्र में स्थित श्रीजी कॉलोनी मैं खाली भूखंड में एक युवक की लाश मिली थी जिसकी पहचान भरत शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा के रूप में की गई।

एस पी विकास शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जोधा सिंह और पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह के सुपर विजन में थानाधिकारी प्रताप नगर भजनलाल तथा सहायक निरीक्षक स्वागत पांड्या के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने जांच पड़ताल में पाया कि मृतक युवक भरत शर्मा की कुलदीप सिंह और भंवर सिंह से पुरानी रंजिश चल रही थी ।

इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए गहन जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि कुलदीप सिंह और भंवर सिंह दोनों घटना के दिन से ही फरार हैं और अपने मित्र दीपक जांगीड के यहां भिनाय के जंगलों में छुपे हुए इस पर एक टीम भिनाय रवाना की गई

जहां पुलिस को देख कर यह भागने लगे जिनका 2 किलोमीटर तक पीछा करके तीनों को पकड़ लिया गया और भीलवाड़ा लाकर की गई गहन पूछताछ की ।

पूछताछ मे कुलदीप सिंह और भंवर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए ही हम दोनों ने अपने मित्र दीपक जांगीड डीगेश्वर, दशरथ सिंह और देवेंद्र कोली की मदद ली क्योंकि भरत हम दोनों से तो बोलता नहीं था ना मिलता जुलता था लेकिन दीपक जांगिड़ और देवेंद्र से मिलता था बोल चाल होती थी और भरत के घर इन दोनों का आना जाना भी था ।

इस पर योजना बनाते हुए देवेंद्र और दीपक को भरत के घर भेजा और दोनों भरत को मोटरसाइकिल पर बिठाकर घूमने के बहाने श्रीजी कॉलोनी लेकर आए जहां एक खाली भूखंड पर पहले ही मैं अर्थात कुलदीप सिंह , भरत सिंह अपने दोस्त डीगेश्वर दशरथ सिंह के साथ छुपकर बैठे थे ।

जैसे ही भरत वहां पहुंचा हम चारों ने उस पर लाठियों सरियों से जमकर हमला बोल दिया और उसके हाथ-पैर तोड़ उसको मार कर वही पटक कर भाग गए।

एसपी शर्मा ने बताया कि कुलदीप सिंह भरत सिंह की सूचना पर उसके दोनो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कुलदीप और भंवर सिंह के खिलाफ पहले भी के अपराधिक मामले दर्ज हैं

इन को किया गिरफ्तार

कुलदीप राठौर पुत्र बनवीर राठौर 25 साल हाल पटेल नगर
भंवर विजय बहादुर पुत्र राजेंद्र राठौड़ 35 साल निवासी पटेल नगर विस्तार नगर थाना प्रताप नगर

दीपक पुत्र कन्हैयालाल जांगिड़ 22 साल निवासी पटेल नगर विस्तार भीलवाड़ा
डीगेश्वर पुत्र शोभालाल पायक 20 साल शिव नगर पुलिस लाइन भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम