भीलवाडा में शराब की 285 दुकानों की नीलामी के लिए पंजीयन कल से, नीलामी 23 से

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news। नई आबकारी नीति के तहत जिले में मदिरा दुकानों के आवंटन हेतु ई-नीलामी की प्रक्रिया के तहत पंजीकरण का कार्य शुक्रवार से प्रारम्भ हो जायेगा। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने गुरूवार को आबकारी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नई आबकारी नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये एवं ई-नीलामी की आॅनलाईन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आॅनलाईन आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आनी चाहिए। इसके लिए ई-मित्र संचालको को समुचित प्रशिक्षण दिया जाये। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि मदिरा विक्रय से जुड़े लोगो की बैठक लेकर उन्हें नई नीति की जानकारी दे एवं प्रक्रिया समझाये। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास, उपनिदेशक पवन नानकानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

12 से पंजीयन, 23 से नीलामी

जिला आबकारी लोकेश जोशी ने बताया कि जिले में कुल 285 मदिरा दुकानों का आवंटन किया जाना है। नई नीति के अनुसार सभी दुकानें कंपोजिट श्रेणी की कर दी गई है। जहां पर देसी मदिरा के साथ ही भारत निर्मित विदेशी मदिरा भी उपलब्ध रहेगी। ई-नीलामी के लिये प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारम्भ हो जायेगी जो 22 फरवरी तक चलेगी। 23 से 27 तक दुकानवार आॅनलाईन बोली लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पेन अथवा आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करवाकर अप्रतिदेय आवेदन शुल्क एवं रिफंडेबल अर्नेस्ट मनी जमा करवाकर कोई भी व्यक्ति ई-नीलामी में भाग ले सकता है। प्रत्येक दुकान के लिए अलग आवेदन शुल्क एवं अर्नेस्ट मनी जमा करवाना होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम