भीलवाडा में गरीबों का गेंहू खाने वाले सरकारी कार्मिको से वसूले 97 लाख 50 हजार 559 रूपये

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा ।जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के आदेशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र होने के बावजूद अवैध रूप से गेहूं उठाने वाले राजकीय कर्मचारियों से जिला रसद विभाग ने 97 लाख 50 हजार 559 रुपये की राशि वसूली है।

जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोड़ेला ने बताया कि जिले में कुल 1355 कर्मचारी चिन्हित किये गए जिनमे से 692 कर्मचारियों से 97 लाख 50 हजार 559 रूपये की राशि वसूल कर ली गई है।

घोड़ेला ने बताया कि शेष बचे कर्मचारियों से वसूली के आदेश भीलवाड़ा जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित जिला कार्यालय अध्यक्ष को मार्च माह के वेतन में से करने को दिए गए हैं , साथ ही नकाते ने ऐसे अपात्र कर्मचारियो पर नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए जो राशि राजकोष में जमा नही करवाते है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम