भीलवाडा में फैक्ट्री व दो दूकानों पर छापा बडी संख्या में अवधि पार सोफ्ट ड्रिक की बोतलें मिली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । स्वास्थ्य विभाग ने आज मिली शिकायत के आधार पर भीलवाड़ा जिले में एक फैक्ट्री और दो दिखा दुकानों पर छापामार कर जांच पड़ताल के बाद वहां से बड़ी संख्या में अवधि पार सॉफ्ट ड्रिंक विभिन्न ब्रांड की मिली जिन्हें नष्ट कराया और विभाग की कार्यवाही शुरू की ।

IMG 20210213 WA0021

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता मंच की मिली शिकायत के आधार पर जिले में अवधि पार सॉफ्ट ड्रिंक बेची जा रही है इस पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर डॉ देवेंद्र सिंह राणावत ने टीम के साथ रूपाहेली खुर्द स्थित वाटर प्लांट फैक्ट्री में छापा मारा जहां जांच पड़ताल के दौरान पाया कि 2 साल से बंद पाई गई एक्वा (acqua ) ब्रांड का वाटर बोतल(water bottle supply) किया जानै पाया छाने पर कार्यवाही की गई । इसके बाद गुलाबपुरा में स्थित दो दुकानों पर छापा मारा और जांच पड़ताल की जिसमें अलग-अलग कोल्ड ड्रिंक मिली जिन पर एक्सपायरी डेट भी डिस्कार्ड किया गया पाया गया ।

IMG 20210213 WA0020

डॉक्टर खान ने बताया गुलाबपुरा में दो शॉप पर कार्यवाही की गई जिसमें एक शॉप पर लगभग 1107 अलग-अलग cold drinks को जिस पर एक्सपायरी डेट थी डिस्कार्ड किया गया यह सारी बोतल कोल्ड ड्रिंक एनर्जी ड्रिंक thumps up pespy फेंटा माझा बगैरा की कंपनियों की थी और इस दुकान से एक acqua ब्रांड की अलग अलग बोतल का सैंपल लिया गया जिसमें बिसलेरी ब्रांड की भी शामिल है इन सैंपल को जयपुर लैब में भेजा जाएगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम