भीलवाडा में अधिवक्ता परिषद ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ अधिवक्ता परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत की अध्यक्षता में विवेकानंद भवन पर मनाई गई । अधिवक्ता परिषद मीडिया प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओ ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात सभी अधिवक्ताओ का अधिवक्ता परिषद महासचिव राजेश सामरिया व कोषाध्यक्ष आदित्यनारायण जाजपुरा ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ चित्तौड़गढ़ प्रान्त के संगठन मंत्री कश्मीर भट्ट, सह नगर प्रमुख राज जी नायर, विवेकानंद केंद्र विभाग प्रमुख विष्णुदत्त त्रिपाठी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों के बारे में उपस्थित अधिवक्ताओ को विस्तार से पाथेय प्रदान किया। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत ने बताया कि युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन मे उतारने व उन विचारों को व्यवहार में लाने के लिये प्रेरित किया। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे। मंच संचालन परिषद महासचिव राजेश सामरिया ने किया।
कार्यक्रम में सुरेशचंद्र सुवालका, राजकुमार शर्मा, पीरू सिंह गौड़, सुनील पारीक, राजेन्द्र कचोलिया, अशोक गट्टाणी, विशाल उपाध्याय, जितेंद्र सिंह राणावत, सुनील मंडोवरा, नीरज पाराशर, दीपेश जैन, भारत सिंह कानावत, व अधिवक्तागणों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर युवा दिवस मनाया गया ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम