भीलवाडा मे शादी समारोह स्थल के बाहर दो शिक्षक और दो पुलिस जवान होंगे तेनात,रखेंगे निगाहें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara।भीलवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए और आगामी दिनों में होने वाले शादी समारोह को लेकर अब जिला जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एवं नकाते पूरी तरह से सख्त हो गए हैं और उन्होंने नई व्यवस्था करते हुए।

शादी समारोह स्थल के बाहर 2 शिक्षक और दो पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे जो पूरी तरह शादी समारोह अपनी निगाहें रखेंगे और कॉर्बेट गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे।

 

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोनावायरस के प्रकरणों पर रोकथाम हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं  उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व तैयारियों की जानकारी ली

उन्होंने जिले के प्रत्येक उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी से बात कर हॉटस्पॉट क्षेत्रों, सब्जी मंडी में किराने की दुकान खुलने, उल्लंघन करने वालों पर सीजिंग व चालान की जानकारी ली।

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आगामी शादियों के सीजन में सख्ती से पेश आने को कहा एवं सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शादी समारोह स्थल के बाहर 2 कॉन्स्टेबल एवं 2  शिक्षक नियुक्त कर बारीकी से नजर रख वीडियोग्राफी भी कराई जाए व 50 से ज्यादा संख्या पाए जाने पर मैरिज गार्डन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जावे।

साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट करने के निर्देश देकर कहा कि संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को घर पर रहने के लिए पाबंद किया जाए व संक्रमित व्यक्ति को संबंधित कार्य स्थल पर ना जाने दिया जाए

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार ने कहा कि  मैरिज मॉनिटरिंग ग्रुप बनाकर उल्लंघन करने वालो की कंट्रोल रूम को सूचना दें एवं उल्लंघन करते पाये जाने पर जुर्माना लगाया जाए

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को युद्ध समझकर इससे लड़ाई लड़े एवं सभी अधिकारी अपने जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करें

इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक खान ने बैठक में मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि-
कोविड केयर सेंटर पर अच्छे से देखरेख करें।
किट में 4 तरह की मेडिसन रखें एवं डोर टू डोर जाने वाली टीम संबंधित व्यक्ति के लक्षण मिलने पर यह किट दिया जायेगा।
प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह किट उपलब्ध उपलब्ध कराया जाए।
सैंपलिंग ज्यादा से ज्यादा कराए जाकर वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जाए।

बैठक में जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा, एसीईओ नन्दकिशोर राजौरा, भीलवाड़ा उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा, एसीएमएचओ श सीपी गोस्वामी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहें।

 

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम