Bhilwara News। गाँधीनगर स्थित टील्स संस्थान पर नवम्बर माह में दुनिया के सबसे बड़े पब्लिक स्पीकिंग मंच टेड़ेक्स का आयोजन हुआ | इस टेड़ेक्स इवेंट का नाम टेड़ेक्स राजेंद्र मार्ग रखा गया | टेड अमेरिका स्थित एक मीडिया कंपनी हैं जो दुनिया भर में टेड़ेक्स नाम से इवेंट करवाती हैं जिससे वहां के स्थानीय नागरिक (लोकल वॉइस) भी अपनी बात दुनियां के हर कोने में पंहुचा सकें | टेड का एक युट्यूब चैनल भी हैं जिस पर लगभग 3 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं | टेड़ेक्स राजेंद्र मार्ग इवेंट के आयोजक डॉ. अभिलाष मोदी थे जो खुद दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी टेड़ेक्स टॉक दे चुके हैं | इस इवेंट में कुल सात स्पीकर्स ने अपने अनुभव व विषय संबंधी ज्ञान को साझा किया | आदित्य देव वैष्णव ने अपनी टॉक में जीवन को बेहतर तरीके से समझने और किताबों का हमारे जीवन में क्या योगदान है इस बारे में बताया | सीए व प्रोफेसर सुमीत कच्छारा ने अपनी जिन्दगी की कई घटनाओं का उदाहरण देकर बताया की कैसे हम जीवन की चुनीतियों को अवसर में बदल कर एक शानदार जीवन जी सकते हैं | रवि ओझा जो की एक थिएटर आर्टिस्ट हैं उन्होंने स्कूल में थिएटर द्वारा कैसे बच्चों का व्यक्तित्व विकास किया जा सकता हैं के बारे में बताया | दिव्यांशी शुक्ला ने पब्लिक स्पीकिंग क्यों छोटे शहरों में एक हव्वा हैं के बारे में बताया व साथ ही खुद के जीवन की कई घटनाओं का उदाहरण देकर पब्लिक स्पीकिंग को समझने के कुछ टिप्स भी दिए | प्रतीक सैनी ने अपनी टॉक में बताया की कैसे उन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को कई बाधाओं के बावजूद सफलता में बदला | सोनाली डांगी ने लिखने की महत्ता व कैसे उनकी जिन्दगी जीने की समझ लिखने से बेहतर हुई के बारे में बताया | दीपेश सोनी ने बताया की कैसे गलत भोजन आपको एक नकारात्मक इन्सान बना सकता हैं | इस इवेंट के आयोजक डॉ. अभिलाष मोदी ने बताया की अच्छे व अनुभवी स्पीकर्स को इस तरह का अन्तर्राष्ट्रीय स्टेज देना उनका दो साल का सपना था और वह आगे भी इसी तरीके के इवेंट्स कराते रहेंगे |
भीलवाडा के 7 स्पीकर्स ने टेड़ेक्स के ग्लोबल मंच पर किये अपने अनुभव व विचार साझा

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम