भीलवाडा जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति में नहीं होने देंगे कमी- कलेक्टर नकाते

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - भीलवाड़ा कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते

Bhilwara।जिले के कुछ निजी चिकित्सालयों के लिये सालासर कार्बोनिक प्राइवेट लिमिटेड, किशनगढ़ से ऑक्सीजन सिलेण्डर आपूर्ति की व्यवस्था की गई हैं। जो नियमित रूप से प्राप्त हो रहे हैं, किन्तु कल द 30 अप्रैल को किशनगढ प्लान्ट को Liquid Oxygen Tankar प्राप्त नहीं होने से जिले को oxygen Cylinder प्राप्त नहीं हुये है।

कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने यह जानकारी देथे हुए बताया की इस संबंध में जिले की वर्तमान परिस्थितियों, निजी चिकित्सालयों में भर्ती कोविड मरीजों के बिना ऑक्सीजन की कमी के नियमित उपचार एवं मानव जीवन की रक्षा को मध्यनजर रखते हुये जिले को त्वरित ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु काफी प्रयास कर बगरू जिला जयपुर से ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर ली हैं। जिनसे निजी चिकित्सालयों को आवश्यकता के अनुरूप oxygen Cylinder की आपूर्ति की जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त स्वरूपगंज (हमीरगढ) एवं चित्तौड़गढ़ से भी पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त हो रहे हैं, जिनसे राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती कोविड मरीजों हेतु नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही हैं।

कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने इस संबंध में oxygen Cylinder के लिये निजी चिकित्सालय संचालक एवं कोविड मरीज के परिजन परेशान नहीं हों एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुये उनके यहां भर्ती कोविड मरीजों के उपचार हेतु व्यापक जनहित में हर सम्भव प्रयास करें।
साथ ही निजी चिकित्सालय संचालक से यह भी अपील है कि उनके यहां भर्ती ऐसे मरीज जिनका oxygen Level बिना oxygen support के 90-92 के उपर हैं, उन्हें चिकित्सा विभाग की एडवाईजरी के अनुसार Discharge किया जावें ताकि उनके स्थान पर उनसे ज्यादा गम्भीर जरूरतमन्द कोविड मरीज को त्वरित उपचार हेतु भर्ती किया जा सकें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम