भीलवाडा जिले भर में नये साल में ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ के लिए बनेगी कमेटियां

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo -भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते

Bhilwsra News । भीलवाड़ा जिले भर में शुक्रवार को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिले के हर घर को नल कनेक्शन से जोड़ने वाली महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए इन ग्राम सभाओं में प्रत्येक गांव मे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जायेगा। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री रमेश चन्द मीणा ने बताया  कि साल 2024 तक जिले के हर घर ढाणी को नल कनेक्शन से जोड़ने को लेकर सरकार द्वारा शुरू किए गए सबसे महत्वकांक्षी मिशन जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 23 दिसम्बर को आयोजित समीक्षा बैठक में भीलवाडा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत 23दिसम्बर को वी.सी. के माध्यम से जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुष्कर राज शर्मा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले के सभी ग्राम पंचायतों मे ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम जल एवम स्वच्छता कमेटियों का अनुमोदित करने के साथ कमेटियों के बैंक खाते खुलवाने के निर्देश दिए थे। उन्ही निर्देंशों की पालना मे शुक्रवार को जिले भर में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा।

मीणा ने कहा कि प्रत्येक गांव मेें ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। ग्राम सभा में शुक्रवार को जल जीवन मिशन को सफलता प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द समस्त गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन पुनर्गठन कर 5 नए सदस्य जोड़े जाएगे। इसके लिए ग्रामीण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर मिशन को सफल बनाएगे तथा प्रत्येक घर में जल कनेक्शन उपलब्ध करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जल जीवन मिशन की सफलता हेतु यह परिकल्पना की गई है कि समुदाय ही जलापूर्ति अवसंरचना की आयोजना, क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं संचालन और रखरखाव में मुख्य भूमिका निभाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण घर में जल उपलब्घ हो सकेगा। ग्राम सभाओं के लिए जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर राज शर्मा ने विडियों कान्फ्रेन्स (वी.सी.) के माध्यम से जिले भर के विकास अधिकारियों को निर्देश देकर समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को यह दिशा निर्देश प्रदान किये है कि शुक्रवार को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर लिया जाए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम