
भीलवाडा/तेली समाज द्वारा तिलक नगर स्थित बगता बाबा के बदाम और काजू का चोला चढाया गया ।
जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली ने बताया कि शहर के तिलकनगर स्थित प्रसिद्ध स्थान बक्ता बाबा जो भी व्यक्ति दिल से धोक लगाता है उसका कार्य अवश्य होता है । रक्षाबन्धन के दिन बडे धूम धाम से मैला लगता था परन्तु अभी छुट सरकार ने दी हैं कोरोना ने नहीं इसलिए पिछलै दो साल से कोविड गाइड लाइन की पालना कै तहत भक्तजन कम संख्या में आते हैं साथ ही आने वाले भक्तों का भी गाइड लाइन के अनुसार ही प्रसाद चढाया गया है । पुजारी लोकेश ने बताया की बगता बाबा के काजू बदाम का चोला चढा भोग लगाया गया ।