Bhilwara news । शहर सहित जिले भर मे कोरोना वायरस के बढते कोहराम को लेकर एक बार जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने सख्त कदम हुए शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से रात्री कालीन कर्फ्यू लगा दिया है । जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के आदेशानुसार कल रात 9 बजे सै सवेरे 5 बजे तक अब शहर मे व्यापारी प्रतिष्ठान और आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी । जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा रह कदम कोरोना पाॅजिटिव रोगियो की बढ़ती संख्या और फैल रहे संक्रमण को ध्यान मे रखकर तथा सरकार के निर्देशो की पालना मे उठाया है ।
शाम 7 बजे से ही हो कर्फ्यू
शहर के कुछ आमजन व बुद्धिजीवी वर्ग का तो मानना है की यह व्यवस्था शाम 7 बजे से ही कर देनी चाहिए क्यों की वर्तमान स्थिति को दैखते हुए जरूरी है ।।