Bhilwara news । शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते रोगियों की रफ्तार को देखते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते द्वारा आज रविवार को 1 दिन के लॉकडाउन का प्रायोगिक तौर सफल रहा आमजन घरों में कैद हुए और बाजार पूर्णतया बंद रहे शहर में पॉजिटिव रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ।

जिला कलेक्टर नकाते ने प्रायोगिक तौर पर भीलवाड़ा शहर में रविवार को 1 दिन के लॉक डाउन का निर्णय लिया था और आज सवेरे से ही उसी के तहत बाजार खुले ही नहीं तो वही पुलिस की गाड़ियां और जवान गश्त पर निकल गए तथा लोगों से अपील की कि वह घरों में ही रहे बाहर ना निकले ।

शहर के बाजारों और चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात थे जो लोगों को आने जाने वालों को रोकते हुए उन्हें वापस घर भेजा लोग डाउन के दौरान चाय की थड़ी या तक बंद थी।