भीलवाड़ा शहर में भय और दहशत का माहौल बना व्यापारियों को डराने वाले गिरोह के 10 गिरफ्तार, हथियार बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । शहर की सदर थाना पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर सप्लायर करने तथा शहर में दहशत में की योजना को मूर्त रूप देने वाले
मुख्य सरगना सहित गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं ।

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंदा ने बताया कि सदर थाना प्रभारी मुकेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा शहर का कुछ युवक अवैध हथियारों की तस्करी करके गिरोह के साथ मिलकर भीलवाड़ा में भय और दहशत का माहौल पैदा करने वाले हैं इस पर थाना प्रभारी मुकेश ने साइबर सेल की मदद लेते हुए टीम गठित कर कार्यवाही की और गिरोह के सरगना सहित 10 जनों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं ।


सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दौलत सुथार पुत्र लेहरु सुथार निवासी रेलवे फाटक के पास आमेट जिला राजसमंद हाल चंद्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा यह युवक मध्य प्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करता था इस सूचना पर इसको वक्त गिरफ्तार किया गया जिसके बाद निम्न लोगों को जो उसके गिरोह के सदस्य हैं उनको पकड़ा

1– दौलत पिता लेहरु सुथार (25)
2– देवेंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह राठौड़ 26 निवासी नटराज होटल के पीछे लेबर कॉलोनी भीलवाड़ा।
3– नितिन ऊंची पिता राजू मोची 25 साल निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर
4– श्री लाल पुत्र उदय लाल गुर्जर 25 साल निवासी गुवारडी थाना मंगरोप भीलवाड़ा
5– भगवान सालवी पुत्र किशन साल की उम्र 257 साल निवासी ग्वार डी थाना मंगरोप
6– रमेश पुत्र मांगीलाल गुर्जर 34 साल निवासी कल्याणपुरा थाना मंगरोप
7– शिवराज गुर्जर पिता पप्पू उर्फ शिवराज पुत्र गोपी लाल गुर्जर निवासी कल्याणपुरा थाना मंगरोप
8– लाल मीणा पुत्र गंगाराम मीणा 28 साल निवासी बरू खेड़ा थाना बीगोद
9– नारायण राव पिता किशनलाल राव 23 साल निवासी त्रिवेणी चौराहा बीगोद हाल पटेल नगर भीलवाड़ा
10-‘ दुर्गा नाथ पिता लक्ष्मण नाथ पिता दुर्गा नाथ पिता लक्ष्मण नाथ 20 साल निवासी नाड़ी मोहल्ला बिया कला थाना हमीरगढ़

बरामद क्या-क्था

5 पिस्टल 1 रिवाल्वर और 10 जिंदा कारतूस

टीम मे कौन-कौन


मुकेश कुमार थाना प्रभारी सदर मय टीम
गजराज थाना प्रभारी रायला मय टीम के
सत्यनारायण शर्मा हेड कांस्टेबल प्रभारी साइबर सेल मय टीम के

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम