Bhilwara news ।भीलवाड़ा शहर में कोरोनावायरस संक्रमण या सारा रिकॉर्ड तोड़ते हुए शहरी क्षेत्र में अब तक 102 पॉजिटिव आ चुके हैं । अभी आई टी सी रिपोर्ट मैं 36 पॉजिटिव आए हैं इनमें एक 9 माह की बच्ची भी शामिल है अब भीलवाड़ा में पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 2360 हो गई है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्यामचावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी ऐसी रिपोर्ट आई जिसमें 36 पॉजिटिव आए हैं इनमें एक 9 माह की बच्ची सहित अधिकांश ग्रहणी और पूर्व पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले हैं इन 36 में से 20 भीलवाड़ा शहर से हैं अब तक तीन सूची आई चीन में कुल 125 पॉजिटिव केस आ चुके हैं इन 125 पॉजिटिव केस में से भीलवाड़ा शहर क्षेत्र से 102 पॉजिटिव रोगी हैं।
कहां- कहां पाॅजिटिव
शास्त्री नगर दो इंद्र कॉलोनी काशीपुरी एक उपनगर पुर 5 सुभाष नगर 3 सांगानेरी गेट 3 बीएसएनल गेस्ट हाउस दो बापू नगर चार यह सभी शहरी क्षेत्र से हैं इनके अलावा शाहपुरा से 6 जहाजपुर 3 सहाड़ा 3 मांडलगढ़ दो आसींद एक और करेड़ा से एक पॉजिटिव रोगी हैं