
Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण रोगियों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है अभी फिर आई दूसरी सूची में 51 पॉजिटिव आए हैं सभी शहरी क्षेत्र से हैं 47 है अब तक आज 89 पॉजिटिव आ चुके हैं इस तरह भीलवाड़ा में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 2324 पहुंच गया है । आज क्वॉरेंटाइन इनमें से शहरी क्षेत्र में 82है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मेबताया की अभी आइकॉन की सूची में सभी भीलवाड़ा से क्षेत्र से हैं इनमें से ईमित्र संचालक वन विभाग के दो कार्मिक लेटेस्ट टेलर के यहां काम करने वाला दर्जी 4 विद्यार्थी वेजेएन शामिल है।
शास्त्री नगर भीलवाड़ा 101
चंद्रशेखर आजाद नगर 9
सुभाष नगर 6
शाहपुरा दो
हुड्डा एक
बापुनगर 2
काशीपुरी 8
सांगानेरी गेट 11
चपरासी कॉलोनी 1