
Bhilwara news । शहर मे कोरोना वायरस ने अब एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है । शहर मे पिता-पुत्र पॉजिटिव आए है । आरआरटीप्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को रह जानकारी देते हुए बताया की अभी रात गांधीनगर जंगी चौक से पूर्व महिला के ससुर एवं देवर पॉजिटिव महिला ससुर व देवर के साथ ही रतलाम से आई थी। इस प्रकार टोटल आज पॉजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 183 केस हो गई है।