Bhilwara news । कोरोना वायरस ने शहर मे ताडंव मचा रखा है आमजन भयग्रस्त और परेशान है लेकिन शहर मे कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने मे।नगर परिषद की भूमिका तो नही । शहर के एक वार्ड की इन फोटो की बानगी से कहने मे कोई अतिशयोक्ति नहीं की शायद नगर परिषद प्रशासन आमजन को मौत के मुहं मे धकेलने पर आतुर है ।
शहर के आजादनगर के डी सेक्टर अंबेश हास्पीटल के समीप की बस्ती मे लहने वाले आमजन नगर परिषद प्रशासन के कारण किसी गंभीर स्थिति या मौत के मुहाने तक पहुंच ऑ जाएइसको लेईर डरे व सहमे हुए है लेकिन न तो टरिषद के अधिकारी उर न ही पार्षद और न ही सफाई कर्मी सुनने वाला ।
आजादनगर के डी सेक्टर के वाशिदों ऑए दैनिकरिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे की सेक्टर मे बिलकुल सफाई नही है नालियां भर हुई नालियों कि पानी सडको पर दरिया बनकर बह रहा है घरो के बाहर इतना पानी जमा है की घर से निकलने मे भी परेशानी होती है । क्षेत्रवासियों ने बताथा की इस सबंधं मे पार्षद मनोज पालीवाल को जमादार सूरज लोट को भी कई बार खहा लेकिन समाधिन आज तक नही हुआ है ।
नागरिको का कहना है की एक और तो कोरोना वायरस का संक्रमण और दूसरी और बारिश का मौसम ऐसे मे कोरोना और बीमारियां फैलगी ।