Bhilwara news । भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो के आने का सिलसिला जारी है आज सवेरे आई रिपोर्ट मे शहरी क्षेत्र से एक बैंक कर्मी तथा एक कैदी सहित 3 तथा एक रायपुर से पाॅजिटिव आया है । भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 422 पहुंच गई है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की अभी आज आई रिपोर्ट मे शहरी क्षेत्र से 3 तथा रायपुर जोगरास से एक पाॅजिटिव रोगी आया है । शहर मे सुभाष नगर आरजिया रोड निवासी तथा आईसीआईसी बैंक की एस के प्लाजा का कर्मी और माहेश्वरी क्वारंटाइन सेंटर मे पुलिस द्वारा पकडा गया कैदी है जोरावरपुरा का है और एक खटीक मौहल्ले का युवक तथा एक रायपुर के जोगरास का है ।