भीलवाड़ा शहर और गंगापुर मे कर्फ्यू कहां -कहां पढे पूरी खबर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। भीलवाड़ा शहर सहित जिले के उपखंड क्षेत्रा भीलवाडा एवं गंगापुर में नोबेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण उनके आसपास के क्षेत्रा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य एवं संक्रमण के फैलाव को रोकने की दृष्टि से एवं लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र भट्ट ने अलग-अलग आदेश जारी कर भीलवाडा शहर के सुभाषनगर में
उत्तर दिशा में नेमीनाथ जैन मंदिर तक, दक्षिण दिशा में जीणमाता मंदिर रोड तक, पूर्व दिशा में कम्यूनिटी हाल तक (रोड को छोडकर), पश्चिम दिशा में राजकीय विद्यालय सुभाषनगर की पूर्वी गली तक की संपूर्ण सीमा क्षेत्रा में जीरो मोबिलिटी कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है।

इसी तरह शहर के गांधीनगर में उत्तर दिशा में बीएसएल क्लब के पीछे तक, दक्षिण दिशा में सेमसंग स्मार्ट प्लाजा तक, पूर्व दिशा में गणेश मंदिर रोड तक, पश्चिम दिशा में पुराना आरटीओ रोड तक की सीमा क्षेत्रा को जीरो मोबिलिटी एवं कंटेनमेंट क्षेत्रा घोषित किया है।

इसी तरह उपखण्ड क्षेत्रा भीलवाडा के ग्राम रीछडा में उत्तर दिशा में ट्रांसफार्मर केंची तक, दक्षिण दिशा में रामगोपाल वैष्णव के मकान से गोपाल सिंह के मकतान तक, पूर्व दिशा में भंवर सिंह के मकान से गोपाल सिंह पिता विजय सिंह  के मकान तक तथा पश्चिम दिशा में गोपाल सिंह पिता गज्जू सिंह के मकान के सामने देबीलाल जाट के मकान तक की संपूर्ण सीमा क्षेत्रा को एवं उपखण्ड गंगापुर के वार्ड नं. 8 (पुराना वार्ड नं. 6) में स्थित वृन्दावन काॅलोनी की  संपूर्ण क्षेत्रा को जीरो मोबिलिटी एवं कंटेनमेंट क्षेत्रा घोषित किया है।

यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं द एपीडेमिक डिजीज अमेंडमेंट आॅर्डिनेंस 2020, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है जो अग्रिम आदेश तक लागू रहेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम