
भीलवाड़ा । जिले मे पुलिस विभाग मे थानो मे हो सकता है शीघ्र बडा फेरबदल। सूत्रों के अनुसार तीन थानाधिकारियो के निलबंन के बाद । पुलिस और नेताओ के बीच चल रहे शीत युद्ध तथा कुछ पुलिस अधिकारियो के प्रमोशन होकर अंडर तबादला होने से जिले मे शीघ्र ही बडा फेरबदल हो सकता है । ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है की शायद इसी सप्ताह सूची जारी हो जाए ।