भीलवाड़ा पुलिस की बडी सफलता, मंदिरो के चोरियां करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग का खुलासा 3 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News। भीलवाड़ा पुलिस ने जिले के शाहपुरा उपखंड में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धनोप माता मंदिर में हुई 40 किलो चांदी की चोरी के मामले में अथक प्रयासों के बाद मात्र 10 दिन में इसका खुलासा करते हुए मंदिरों में चोरियां करने वाली अंतर राज्य गैंग का खुलासा कर मुख्य सरगना व दो भाई सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है इस गैंग ने धनोप माता मंदिर से चुराई गई 40 किलो चांदी के सामान को अहमदाबाद में बेचने का खुलासा किया है इस गैंग से राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में मंदिरों में हुई चोरियों का राज खुलने की भी संभावना है ।

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि जिले के उपखंड शाहपुरा में स्थित प्रसिद्ध धनोप माता मंदिर में विगत 7 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में खुलासा करने के लिए और चोरों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा विमल सिंह नेहरा पुलिस उप अधीक्षक भरत सिंह तथा पुलिया थाना अधिकारी भागीरथ सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी इस टीम ने अथक प्रयासों के बाद इस चोरी की वारदात में लिफ्ट मुख्य सरगना व दो सगे भाई सहित तीन जनों को सिरोही के पिंडवाड़ा क्षेत्र से धर दबोचा ।

एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि इस अंतर राज्य गैंग के सरगना अशोक पुत्र हुषा गरासिया थाना मालकप पिंडवाड़ा जिला सिरोही तथा दो भाई मोतीराम व लालाराम पुत्र कलाराम जाति गरासिया मालाप थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया है ।

एसपी प्रीति ने बताया कि मुख्य सरगना अशोक के पिंडवाड़ा थाने में 18 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से अधिकांश मंदिर में चोरियां करने के हैं प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों ने धनोप माता मंदिर से चौराहे के 40 किलो चांदी के सामान को अहमदाबाद में एक सुनार को भेजना बताया है जिससे पूछताछ और बरामदगी के लिए शीघ्र टीम अहमदाबाद जाएगी।

पुलिस ने क्या-क्या किया

150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे
20 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया और इनमें से 100 मोबाइल नंबर संदिग्ध चिन्हित किए जा कर जांच की
200 से अधिक मंदिर निर्माण में लगे लोगों से पूछताछ की
70 से अधिक संदिग्ध अपराधिक पर्वतीय में लिप्त लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की गई
15 से अधिक टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज देखें

सिरोही गुजरात पालनपुर अहमदाबाद पुणे महाराष्ट्र इन स्थानों पर इनके संदिग्ध होने पर दबिश दी गई।

वारदात का तरीका

यह गिरोह लूटपाट के अलावा अधिकांश मंदिरों में चोरियां करता है और चोरियों से पूर्व यह रेकी करता मंदिरों में जा मंदिरों के काम चल रहे होते हैं और उन मजदूरों से जो मंदिर में काम कर रहे हैं उनसे मिलकर सारी जानकारी लेता है और फिर अपनी वारदात को अंजाम देता है यह गिरोह

टीम मे कौन-कौन

भागीरथ सिंह थाना प्रभारी भीमराज सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण सिया राम महेंद्र सिंह सभी हेड कांस्टेबल नवरात माल नेतराम हेत सिंह प्रदीप ऋषिकेश हेमंत भगवान सिंह मनीष बनवारी किशन गोपाल सभी सिपाही

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम