Bhilwara news । शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी घीसू लाल राठी के बेटे की शादी समारोह के बाद कोरोना संक्रमण फैलने से एक जनो की मौत और 15, जनो संक्रमित होने के मामले मे जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने राठी पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी कर तहसीलदार को 3 दिन मे वसूलने के आदेश दिए है ।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा जारी आदेश के तहत राठी परिवार के कारण कोरोना संक्रमण फैला है और इससे एक जने की मौत हुई तथा 15 जने पाॅजिटिव है और 58 जने फेसेलिटी क्वारंटाइन है ।
इनकी सैंपल जाःच परिवहन एबुंलेस पर कुल 6 लाख 26हजार 600 रुपये खर्च हुए है । यह राशि तहसीलदार भीलवाड़ा 3 दिन वसूल कर मुख्यमंत्री राहत कोष जिला कलेक्टर भीलवाड़ा मे जमा कराएं ।