भीलवाड़ा में सब्जी मंडियां और चौपाटियां कोरोना संक्रमण का ढहा सकती कहर अगर…

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा शहर में लगने वाली सब्जी मंडियां और शहर के चारों और लगने वाली चौपाटी आ शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का बड़ा कहर ढा सकती है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा इस ओर शक्ति से न तो कार्यवाही की गई है और न ही इन पर लगाम लगाई गई है ।

शहरी क्षेत्र में एक और जहां कोरोनावायरस संक्रमण राक्षसणी सुरसा के मुंह की तरह चारों ओर फैल रहा है और इसे रोक पाने में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अथक प्रयास जरूर कर रहा है लेकिन सफलता अभी तक नहीं मिल पा रही है ऐसी स्थिति में दूसरी ओर देखा जाए तो भीलवाड़ा शहर में लगने वाली सब्जी मंडियां तथा शहर के कॉलेज रोड , लव गार्डन, हरी सेवा धाम, शिवाजी गार्डन , कुंभा सर्कल, मानसरोवर झील इन स्थानों पर लगने वाली चौपटिया जिन्हें फास्ट फूड पानी पुरी सभी तरह की फास्ट फूड व्यंजन शामिल है इन चौपाटियों पर और सब्जी मंडियों मैं तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही हो रही है और नहीं मास्क लगाए जा रहे हैं ऐसे में संक्रमण के फैलने प्रबल संभावनाएं बनी रहती है ।

सब्जी मंडियों और फास्ट फूड की दुकानों और खेलों पर नाम मात्र की कार्यवाही

जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते द्वारा सब्जी मंडियों और चौपाटियों पर नजर रखने के लिए आदेश है लेकिन यह मात्र खानापूर्ति बनकर रह गए हैं नगर परिषद और प्रशासन द्वारा लगाई गई टीमे सब्जी मंडी में तथा चौपाटियों पर बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के होने पर नाममात्र के लिए जाकर चालान काट कर आ जाती है और इतिश्री कर लेती है

रोजाना रखनी पडेगी नजर तब होगा…

शहर में लगने वाली सब्जी मंडियों और शहर की अंसारी चौपाटी ऊपर जिला प्रशासन द्वारा रोजाना नजर रखते हुए इनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए और यह प्रक्रिया लगातार 15 से 20 दिन तक जारी रहे तो फिर इन सब्जी मंडियों और चौपाटी यों पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना संभव हो सकती है और साथ ही इससे संक्रमण फैलने में भी रोकथाम होने की संभावनाएं बनती है।

चौपाटियों पर बंद हो बैठना और खाना

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकना है और इस पर अंकुश लगाना है तो जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नाकाते को कठोर निर्णय लेते हुए इन चौपाटियो पर बैठकर खाने की व्यवस्था को बंद करना होगा चौपाटियां चले जरूर लेकिन यहां से सिर्फ पैकिंग की व्यवस्था हो और उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनना अनिवार्य करते हुए इन पर निगरानी रखी जाए

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम