भीलवाड़ा में पहले किस -किस को लगेगी वैक्सीन ,16 हजार का डाटा तैयार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए निकट भविष्य मे आने वाली वैक्सीन को लेकर प्रदेश मे तैयारियां शुरू हो गई है । इसी कडी मे भीलवाड़ा मे भी चिकित्सा विभाग द्वारा तैयारियां शुरूकर दी गई है। भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर मे पहले किन-किन को वैक्सीन लगेगी इसका डाटा तैयार किया जा चुका है।

प्रदेश में इनदिनों कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को थामने के लिए राज्य सरकार और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके, कोरोना के नए मरीज जिलों में लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना रोगियों की बढ़ती तादाद संक्रमण के उपचार के लिए सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों का भी रूख कर रही है। ऐसे में निजी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सा कार्मिक फ्रंट वर्कर्स के तौर पर संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे लोगों को भविष्य में संक्रमण से पनपने वाली अन्य बीमारियों से बचाने के लिए सरकार उनका डाटा जुटा रही है। इसके तहत हाल ही में सरकार की ओर से प्रदेश के सभी सीएमएचओ को आदेश जारी कर सरकारी, निजी अस्पतालों मे काम कर रहे हेल्थ वर्कर्स, आगंनबाडी कार्यकर्ताओं , सहायिकाओं की जानकारी शीघ्र भेजने को कहा गया है।

भीलवाड़ा जिले में स्थिति

कुल सरकारी अस्पताल—112
कुल निजी अस्पताल, लैब,सोनोग्राफी सेंटर–46

कुल-168 संस्थानो के 15500 कार्मिक

कार्मिक/ कैटेगरी

फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर

एएनएम,आशा,आशा सहायिका , सुपरवाइजर, फेसेलिटर, एमपीडब्ल्यू( पुरूष/ महिला), ए डब्ल्यू डब्ल्यू

नर्सिंग/ सुपरवाइजर

स्टाफ नर्स, पीएचएन,एलएचवी,सीएचओ,हेल्थ सुपरवाइजर, सीडीपीओ

मेडिकल ऑफिसर
एलोपैथी डाॅक्टर,आयुष डाॅक्टर, डेंटिस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव फैकल्टीज एंड इंस्टीट्यूशंस

पैरामेडिकल स्टाफ

लैब टेक्निशियन, ओटी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिजोथैरेपिस्ट, रेडियो ग्राफर, नर्सिंग ऑडिलाइस, वार्ड बाॅय

स्पोर्ट स्टाफ
ड्राइवर, सिक्योरिटी स्टाफ, सेनेटिशन, वर्कर, अन्य, पैरा मेडिकल स्टाफ

स्टूडेंट

मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग,अन्य, पैरा मेडिकल

सांइटिस्ट एंड रिचर्स स्टाफ
क्लिरकल स्टाफ/ प्रशासनिक स्टाफ
अन्य हेल्थ स्टाफ

इनकी जुबानी

कोरोना की वैक्सीन आने के बाद इसे लगाने की प्राथमिकता तय करने की तैयारियों के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा संस्थानों जिसमें सरकारी और निजी दोनों चिकित्सा संस्थान शामिल है के अलावा पूरी केटेगरी बनाई गई है जिनकी संख्या करीब16 हजार है और इन सबका पूर्ण डाटा तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है ।

डाॅ मुश्ताक खान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम