भीलवाड़ा में पारोली संरपच के हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग, भाजपा ने सौपा ज्ञापन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। जिले के पारोली थाना क्षेत्र के बोरडा सरपंच के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान किए गए हमले के मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने तथा आरोपियों द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मामले में प्रार्थी पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट की और निष्पक्ष कार्रवाई कराने की मांग की।

 भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि जनवरी माह में बोरडा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच देवी लाल बेरवा अपने अन्य वार्ड पंच साथियों के साथ पंचायत में कार्यभार ग्रहण करने के जाने के दौरान सत्यनारायण गुर्जर सहित  लगभग 40 लोगों ने हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला किया था जिसको लेकर पारोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें मुख्य आरोपियों को पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते राहत देते हुए बाहर निकाल दिया है और उनको बचाया जा रहा है तथा आरोपियों द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मामले में राजनीतिक व्यवस्था व दबाव के कारण पीड़ित प्रार्थी पक्ष के लोगों के खिलाफ कारवाई किया जाए जाना घोर अन्याय है तेली ने आरोप लगाया कि यह सब राजनीतिक  द्वेषता के चलते किया जा रहा है।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल  तेली के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष करण सिंह सरपंच देवी लाल बेरवा उप सरपंच वार्ड पंच सहित कई लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट कर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का विश्वास दिलाया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम