भीलवाड़ा में महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज में कोरोना के कारण होंगे वर्चुअल कार्यक्रम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, कार्यसमिति सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की महेश नवमी आयोजन पर विशेष चर्चा के लिए मीटिंग माहेश्वरी सत्संग भवन ,नागोरी गार्डन में आयोजित की गई।

नगर सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस के चलते महेश नवमी पर होने वाले विविध आयोजनों को सीमित करते हुए वर्चुअल व ऑनलाइन कार्यक्रम मैं खेलकूद वह अन्य कार्यक्रम होंगे विशेष आमंत्रित सदस्यों में राधेश्याम चैचानी राधेश्याम सोमानी,जगदीश कोगटा ने अखिल भारतीय महासभा की विभिन्न कार्य योजना पर प्रकाश डाला जिसमें आदित्य विक्रम बिरला व्यापार सहयोग केंद्र की बकाया राशि पर भी चर्चा की गई सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण पर भी मीटिंग में विशेष चर्चा हुई।

नगरसभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि माहेश्वरी समाज के आराध्य देव के महेश नवमी 19 जून को मनाई जायेगी जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष फिजिकल कार्यक्रम कम होकर वर्चुअल ,ऑनलाइन के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान रहेगा मीटिंग में दक्षिण राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने कहा कि महेश नवमी के विविध कार्यक्रम हर वर्ष की भांति एक साथ सामूहिक नहीं होकर क्षेत्रीय सभाओं में छोटे स्तर पर किए जाने चाहिए मीटिंग में भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष दीनदयाल मारु ,जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी ,जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष प्रदीप पलोड ,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कचोलिया सहीत नगर सभा के पदाधिकारी उपस्थित थे मीटिंग का संचालन राजेंद्र पोरवाल ने किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम