भीलवाड़ा में मंदिर से 30 किलो से अधिक चांदी के पाट सहित सामान चोरी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News ।मेवाड़ की प्रसिद्ध तथा भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड में स्थित दोनों माता मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए मंदिर से लाखों रुपए की चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान समेट कर ले गए चोरों की कारगुजारी सीसी फुटेज में कैद हो गई है इस घटना की जानकारी आज सवेरे लगते ही मां के भक्तों और श्रद्धालुओं सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की है।

शाहपुरा उपखंड में स्थित धनोप माता मंदिर पूरे मेवाड़ में प्रसिद्ध है इस मंदिर में आस्था को लेकर मेवाड़ सहित राजस्थान के अन्य जिलों से भी लोग दर्शन और मन्नतें मांगने में पूरी करने पर आते हैं कल रविवार होने से देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी था घटना की जानकारी कल सुबह लगी जब भक्तों की नजर पड़ी तो पुजारी को उठाया और बताया पुजारी ने देखते ही तत्काल ग्रामीणों को और पुलिस को सूचना दी बताया जाता है कि चोर मंदिर से लगभग 50 से 60 किलो के चांदी के पाट को उड़ाया। घटना रात 2:00 से 3:00 बजे की है। इस गटना के कारण आज मंदिर में कोई श्रंगार नहीं हुआ ।।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम