भीलवाड़ा में कोविड-19 के विरुद्ध जन आन्दोलन,वार्डवार बनेगी कोरोना फाईटर कमेटियां,3 से शुरूआत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोविड-19 के विरुद्ध जन आन्दोलन का शुभारंभ मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत 2 अक्टूबर को जयपुर से करेंगे। जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्राी डाॅ. रघु शर्मा 3 अक्टूबर को अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बुधवार देर शाम संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की रुपरेखा को अंतिम रुप दिया। बैठक में एडीएम(प्रशासन) राकेश कुमार व एडीएम (शहर) एनके राजोरा, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल(आईएएस), यूआईटी सचिव संजय शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस स्नेहल धायगुडे, सीएमएचओ डाॅ. मुशताक खान उपस्थित रहे।


जिला कलक्टर ने बताया कि जन आन्दोलन के तहत शहर के सभी वार्डो में कोरोना फाईटर कमेटियां (सीएफसी) गठित की जायेगी। इसमें संबंधित वार्ड की आशा सहयोगिनी, बीएलओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता, महिला आरोग्य समिति सदस्य, सफाई निरीक्षक आदि सदस्य होंगे। वार्ड के निवर्तमान पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद के चुनाव प्रत्याशी, स्वयंसेवी संस्थाओं या वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि भी इस कमेटी के सदस्य के तौर पर नामांकित किये जायेंगे। इच्छुक संस्था अथवा व्यक्ति इस कार्य हेतु अपने नाम नगर परिषद के संबंधित सफाई निरीक्षक कार्यालय (जोन कार्यालय) में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि शहर के सभी 12 जोन में जोनवार्ड टीमों का गठन कर अभियान संचालित किया जायेगा। इसके तहत प्रत्येक घर पर स्टीकर्स लगाने, प्रचार सामग्री वितरित करने, बिना मास्क वाले व्यक्तियों को मास्क वितरित करने जैसे कार्य किये जायेंगे।

प्रत्येक टीम को मिलेगा पल्स आक्सीमीटर व प्रचार सामग्री

नगर विकास न्यास की ओर से प्रत्येक सीएफसी को पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही वितरण हेतु मास्क एवं आवश्यकता अनुसार प्रचार सामग्री भी

दी जायेगी। यह सीएफसी जोन की टीम के साथ मिलकर अपने वार्ड में अभियान को सफल बनाने मे ंसहयोग करेगी। एक महिने तक चलने वाले अभियान में प्रतिदिन के अलग अलग कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं जिनमें बाईक रैली, माईक से अनाउन्समेंट, कार्यालयों में निरीक्षण, आॅनलाईन क्विज, वाहनों पर स्टीकर लगाना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम