भीलवाड़ा में कोरोना से मौतों कै दौर शुरू, फाइनेस कंपनी का युवक और मयूर मिल का कार्मिक आए पाॅजिटिव, आकंडा,687

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा कोरोना का कहर जारी है अब भीलवाड़ा मा कोरोना से मरने का भी दुर सा शुरू हो गया है पिछले तीन दिन मे 3 मौते हो चुकी है तो अभी आई रिपोर्ट में दो और पाॅजिटिव आए है ।।भीलवाड़ा में अब कोरोना पाॅजिटिव रोगियो की संख्या बढकर अब 687 , हो गई है ।

आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की अभी आई रिपोर्ट में दो पाॅजिटिव आए है इनमे एक युवक यूआईटी के टीछे रहने वाला तदाफाइनें कंपनी मे कार्यरत पाॅजिटिव आया इसी तरह गुलाबपुरा का युवक तथा मयूर मिल मे कार्मिक पाॅजिटिव आया है ।।

भीलवाड़ा मे कोरोना से मौतो का ब्यौरा

शहर के वर्धमान कोलोनी निवासी गीता (60) पत्नी रामस्वरूप तोषनीवाल की और कोशीथल निवासी मदन लाल सूर्या (75) ने बीती रात को दम तोड दिया यह दोनो पाॅजिटिव होकर उपचाररत थे। चिकित्सकों के अनुसार का वेंटिलेटर पर उपचार चल रहा था। मदनलाल कोरोना से पूर्व बीपी, शुगर व अस्थमा से भी पीड़ित था।

हनुमान कॉलोनी, शास्त्रीनगर निवासी हेमा पुत्र नानूराम तेली, शाम की सब्जी मंडी निवासी नारायण सिंह पुत्र फतेहसिंह सोलंकी, नाथडिय़ास निवासी सुवालाल पुत्र शोभालाल जाट , जावद (मध्यप्रदेश) निवासी कृष्णा देवी पत्नी बंशीलाल छीपा, हलेड़ निवासी सुरेश पुत्र श्रवण जाट, नीमच निवासी ललित पुत्र नंदलाल पाराशर, चन्द्रशेखर आजादनगर निवासी सूरत सिंह , कोटड़ी निवासी अब्दुल हमीद , मनोहर पुत्र नाथुलाल राठी, मणिक्य नगर निवासी महिला कमला देवी जैन की उपचारषके दौरान मौत हुई थी उर इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी । एक महिला की मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इन सभी मृतको की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव थी लेकिन चिकित्सकों का कहना रहा की रह सभी मौते अन्य बीमारियों से हुई ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम