Bhilwara । भीलवाड़ा में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे संक्रमित रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है ।
आरआरटी वह प्रभारी और डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला (Deputy CMHO Ghanshyam Chawla) ने बताया कि आज 38 लोग आए है बताया जाता है कि 1100 सैंपल रोजाना (1100 samples daily) लिए जा रहे हैं ।
News Topic : Coronavirus ,Deputy CMHO Ghanshyam Chawla,1100 samples daily