भीलवाड़ा में  कोरोना बेकाबू, 475 पाॅजिटिव, हालात बिगडे, इंजेक्शन व ऑक्सीजन की कमी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोनावायरस की दूसरी लहर पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है और हालात बिगड़ने लग गए हैं आज एक बार फिर 475 पॉजिटिव आए । शहर के सुभाष नगर और शास्त्री नगर एरिया पूरी तरह से बने हॉटस्पॉट ।

आरा की प्रभारी एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 1690 सैंपल की गई जांच में आज 475 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं इनमें शहरी क्षेत्र के पॉजिटिव रोगियों की संख्या अधिक है जबकि शहर  और जिलों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजी के साथ बढ़ने लगी है ।

हमने 3 दिन पहले भी लिखा था भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेकाबू हो चुके हैं और अस्पतालों में संक्रमित रोगियों को मिलन तक उपलब्ध नहीं हो रहे हैं और तथा रेमेडिसिवियर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की भी मांग बढ़ने के कारण कमी हो गई है और आज हालात ये हैं कि शहर के निजी अस्पतालों में रेमेडीसीवियर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की बिल्कुल कमी आ गई है निजी अस्पताल संचालकों के हाथ पैर फूलने लगे हैं जिला प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी भी इसको लेकर काफी चिंतित हैं ।

मंत्री के दावे निकले खाली

राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का यह दावा की राजस्थान में रेमेडिसिवियर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी यह दावा बिल्कुल खाली निकला और हालात यह है कि जयपुरी नहीं पूरे राजस्थान में उक्त इंजेक्शन की कमी के साथी ऑक्सीजन की भी मांग बढ़ने के कारण कमी आने लगी है जयपुर के आर एस एच यू जो कि 12 सौ पलंग का हॉस्पिटल है स्थिति यह है कि पूरा हॉस्पिटल भर चुका है और बरामदे में संक्रमित रोगियों को अतिरिक्त लगाकर उपचार किया जा रहा है यही हालात प्रदेश के अन्य सरकारी अस्पतालों के भी और निजी अस्पतालों के भी ।

अपील

दैनिक रिपोर्टर्स  डॉट कॉम आप सभी से एक बार फिर अपील करता है कि आप राजस्थान सरकार द्वारा लगा गए लॉक डाउन की पूरी तरह से पालना करें गैलन की पालना करें घरों के अंदर ही रहे मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग रखें

 

आसींद 2
बनेड़ा 7
बापुनगर 39
चपरासी कॉलोनी 42
चंद्र शेखर आजाद नगर 53 गुलाबपुरा 1

जहाजपुर 18
काशीपुरी 25
कोटडी 20
मांडल 8
मांडलगढ़ 25

सांगानेरी गेट 29
सहाड़ा 29
सांगानेर 11
शाहपुरा 1
शास्त्री नगर 52

सुभाष नगर 94
सुवाणा 25
पुर- 5
रायपुर -3
सहाडा -1

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम