
Bhilwara news । कोरोनावायरस संक्रमण बड़ी तेजी से भीलवाड़ा में बढ़ता जा रहा है अभी तीसरी आई रिपोर्ट में 2930 और आएं इस तरह आज अभी तक 69 पॉजिटिव आ चुके हैं आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को बातचीत में बताया कि अभी तीसरी रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव आए हैं इनमें पांच कपड़ा व्यापारी दो ज्वेलर्स मेडिकल स्टोर संचालक तथा रोडवेज का परिचालक शामिल है 29 पॉजिटिव में शाहपुरा में 14 है इस तरह जयपुर शाहपुरा में सवेरे 12:00 आए थे आज अकेले शाहपुरा में एक साथ 28 पॉजिटिव आ गए अब भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 1952 हो गई है
कहां कहां मिले
पाश्र्वनाथ सोसायटी भीलवाड़ा
4 J 4 सब्जी मंडी पुराना बापू नगर भीलवाड़ा
आरके कॉलोनी भीलवाड़ा
गांधीनगर हरिभाई कचोरी वाली के सामने भीलवाड़ा
14 शाहपुरा
2 जहाजपुर
3 आसींद
1 सहाड़ा
1 मांडलगढ़
1 हुड्डा
2 बनेड़ा