भीलवाड़ा में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे 4 चरणों में

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य से संबंधित आम चुनाव-2020-21 को लेकर चुनाव कार्यक्रमों के लिये  दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 23 नवंबर से 05 दिसम्बर 2020 तक चार चरणों में चुनाव होंगे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 23 नवम्बर को पंचायत समिति बिजौलियां, माण्डलगढ, कोटडी तथा जहाजपुर में चुनाव होंगे। बिजौलियां की 22 ग्राम पंचायतों में 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 100 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। माण्डलगढ की 32 ग्राम पंचायतों में 23 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे 152 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। कोटडी की 33 ग्राम पंचायतों में 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, 174 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं जहाजपुर की 38 ग्राम पंचायतों में 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे,ं 202 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।


द्वितीय चरण में 27 नवम्बर को पंचायत समिति शाहपुरा, बदनोर, हुरडा व बनेडा में चुनाव होंगे। शाहपुरा की 39 ग्राम पंचायतों में 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे,ें 189 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। बदनोर की 20 ग्राम पंचायतों में 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे,ं 88 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। हुरडा की 23 ग्राम पंचायतों में 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, 118 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं बनेडा की 26 ग्राम पंचायतों में 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, 128 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।


तृतीय चरण में 01 दिसम्बर को पंचायत समिति करेडा, माण्डल व आसीन्द में चुनाव होंगे। करेडा की 24 ग्राम पंचायतों में 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंग, 119 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। माण्डल की 25 ग्राम पंचायतों में 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, 119 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं आसीन्द की 28 ग्राम पंचायतों में 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, 149 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।


चतुर्थ चरण में 05 दिसम्बर को पंचायत समिति रायपुर, सुवाणा तथा सहाडा में चुनाव होंगे। रायपुर की 22 ग्राम पंचायतों में 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, 108 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सुवाणा की 38 ग्राम पंचायतों में 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, 203 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं सहाडा की 28 ग्राम पंचायतों में 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे, मतदान के लिये 116 केन्द्र  बनाये गये हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम