Bhilwara News । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस का ताडंव चरम की और है । दुनिया और देश की सबसे बडी सीसा जस्ता चांदी उत्पादक कंपनी हिदुस्तान जिंक लिमिटेड मे कोरोना ने दस्तक ही नही दी वरन कंपनी के 4 विदेशी सहित 8 क्रमिकों को अपनी चपेट मे ले रखा है ।
कोरोना वायरस संक्रमितो को दाने वाली आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्यामचावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया को हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की एनडी-1(ND-1) यूनिट (ND-1 unit of Hindustan Zinc Limited) मे कार्यरत पहला विदेशी कार्मिक 17 जुलाई को पाॅजिटिव आया था इसके बाद हिंदुस्तान जिंक के मैनेजर को निर्देशित किया कि एसीसी कंपनी जॉब कॉन्ट्रैक्ट कंपनी है उसके सारे वर्कर्स कि कल रेंडम सेंपलिंग करानी है । इस सैंपलिंग के बाद आज तक 7 और पाॅजिटिव आ चुके है । अभी कुछ की रिपोर्टें आनी बाकी है ।
दूसरी और गुलाबपुरा व हुरडा के स्थानीय बुद्घिजीवी नागरिको व आमजन मे चर्चाओं का दुर है की गुलाबपुरा व हुरडा मे कोरोना संक्रमण फैला तो इसकी देन जिंक ही होगी ।