भीलवाड़ा में गणेश उत्सव समिति ने किया 29 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान विभिन्न विद्यालयों के दसवीं उत्तीर्ण 29 विद्यार्थियों को 90% से अधिक अंक लाने पर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम में सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर एमएलवी गवर्नमेंट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ वीके वैद्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को मोटिवेशन मिलता है।

और समय-समय पर विद्यार्थियों को मोटिवेशन मिलना चाहिए ।संगम स्कूल के रजिस्ट्रार डॉ राजीव मेहता ने सम्मानित होने वाले बच्चों को विशेष तौर पर कहा कि फेल होने वाले एवं अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी अव्वल रह सकते हैं बेशक कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें ,सम्मान समारोह में समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने नेल्सन मंडेला का उदाहरण देते हुए बताया कि वह बचपन में कमजोर विद्यार्थी होते हुए भी पूरी मेहनत, हौसले के साथ 24 वर्ष में ही अफ्रीका के राष्ट्रपति बने इस अवसर पर इंजीनियर अक्षय कोठारी ,डॉ सत्यनारायण नुवाल,डॉ हेमंत गाछा, बच्चों के सम्मान करने में मंचासीन अतिथि थे।


समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के 29 विद्यार्थियों को अतिथियों ने दुपट्टा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, दीवार घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र फ्रेम भेंट की गई।

सम्मान समारोह का संचालन छीतरमल अग्रवाल ने किया ,इस अवसर पर समिति के सेवा कार्यों में भागीदारी निभाने पर नव निर्वाचित पार्षद इंदु बंसल का अभिनंदन भी किया गया इस अवसर पर दया शंकर शुक्ला ,रामनारायण सोमानी ,सुभाष अग्रवाल श्याम सुंदर पारीक रामजस डांड,प्रशांत समदानी आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम