Bhilwara news । वस्त्र नगरी भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड ली है और कम्यूनिटी स्प्रेड की शुरू हो चुका है । शहरी क्षेत्र मे तेजी से फैल रहा है । शहर के हर एरिया कोरोना से प्रभावित है । सोशल डिस्टेसिंग की कही पालना नही हो रही है , माॅस्क का उपयोग भी पूरी तलह सै नही हो रहा है ।
अनलाॅकडाउन शुरू होने बाद शहर मे जहां जनता बेपरवाह हो गई है वही प्रशासन भी सुस्त हो गया है । शहर मे यही स्थिति रही तो संक्रमण इस कदर फैलेगा की काबू करना शायद मुश्किल हो जाएगा और इस संक्रमण को फैलाने मे बहुत बडी होगी शहर के 4 स्थानो पर लगने वाली फास्ट फूड की चौपाटियां ।
शहर के कालेज रोड पर शिक्षा विभाग के ऑफीस के समीप , मान सरोवर झील के पास , सुभाष नगर थाना के समीप लव गार्डन और पन्नाधाय सर्कल पर लगने वाली फास्ट फूड की चौपाटियों पर रोजाना शाम को इस कदर युवा वर्ग की भीड रहती है की आवागमन तक बाधित हो जाता है ।
सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इन चौपाटियो पर फास्ट फूड की लाॅरियां लगाने वाले न तो माॅस्क पहने होते है और न ही कोई साफ- सफाई तथा न ही सोशल डिस्टेसिंग की पालना हो रही है और चौपाटियों पर आने वाले ग्राहक भी माॅस्क नही पहने होते और यह सब नजारा पुलिस विभाग के अधिकारियो व सिपाहियो को पता है ।
लेकिन इसके बाद भी वह देख कर अनदेखा कर जाते है आखिर क्यों ? क्या कारण है ? दबी जुबान मे लोगो का आरोप है की पुलिस थानो की इनसे सैंटिग है और नगर परिषद् के कार्मिकों से भी सैंटिग है ।
भारी न पड जाए यह
यह सैंटिग और अनदेखी शहर मे कोलोना महामारी फैलाने मे कही बहुत बडी भूमिका न अदा कर दे ।।